देश

Biplab Kumar Deb Resign: त्रिपुरा में बड़ा उलटफेर – मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने दिया इस्तीफा, बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक

त्रिपुरा में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम बिप्लब देव को हटाने का फैसला किया है. जिसके बाद बिप्लब देव ने अपना इस्तीफा भी राज्यपाल को सौंपा है. उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी. बता दें कि इससे पहले सीएम देव ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी.

इस्तीफा देने के बाद बिप्लब देव ने कहा कि, मेरे लिए पार्टी सबसे ऊपर है. संगठन हित में मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि उनकी पीएम मोदी से भी बात हुई है.

बीजेपी ने बुलाई बैठक

बताया गया है कि, शाम 5 बजे बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी जनरल सेक विनोद तावड़े केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. दोनों ही अगरतला पहुंच चुके हैं. इस बैठक में पार्टी नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर सकती है.

Related Articles

Back to top button