Search
Close this search box.

बिहार के इस जेल में महिला कैदियों पर होता है अत्याचार ! तेजस्वी बोले- ये तो राक्षस राज है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर. बिहार का मुजफ्फरपुर शहर एक बार फिर से चर्चा में है. दरअसल मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार की एक महिला कैदी ने कुछ साल पहले पीएम मोदी को एक खत लिखा था, जिसके बाद राजनीति से लेकर प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया था. एक बार फिर यह मामला चर्चा में है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक बार फिर बड़ा सवाल उठाया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर जेल की महिला कैदी ने पीएम को पत्र लिखा है कि जेल के अंदर अत्याचार किए जाते हैं और जो इनकार करती है उसे भूखा रखा जाता है. तेजस्वी ने साफ तौर पर कहा कि ये तो राक्षस राज है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुलडोजर और लाउड स्पीकर के मुद्दे पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने साफ लहजे में कहा कि बुलडोजर और लाउडस्पीकर की बात कहकर सही मुद्दे से लोगों को भटकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, किसान, मजदूर पर बात क्यों नहीं होती लेकिन यहां तो कहा जा रहा है कि लाऊड स्पीकर से नींद नहीं आती क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो टीवी ऑन नहीं करें तब तक उन्हें ऐसे भी नींद ही नहीं आती है

admin
Author: admin

और पढ़ें