पहले बंटी-बबली फिर बताया सी ग्रेड एक्टर, नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए संजय राउत की फिसली जुबान
मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के बांद्रा इलाके में स्थित मातोश्री(Matoshree) निवास स्थान पर हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए नवनीत राणा(Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा अमरावती से मुंबई(Mumbai) पहुंच चुके हैं। राणा दंपत्ति ने 23 अप्रैल यानी शनिवार को मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया हुआ है। इस मुद्दे पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए संजय राउत की जुबान फिसल गयी। उन्होंने कहा कि सी ग्रेड फिल्मों के कलाकार के जरिए बीजेपी स्टंटबाजी करवाने में जुटी हुई है। हनुमान चालीसा, रामनवमी यह सब आस्था और श्रद्धा का विषय है। यहां स्टंटबाजी की कोई जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुंबई में बंटी- बबली आ चुके हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए शिवसैनिक और मुंबई पुलिस सक्षम और मुस्तैद हैं।
उन्होंने कहा कि लोग ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। इन लोगों का जब हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं था। तबसे हम यह सब मुंबई में गुडी पाडवा, रामनवमी, दशहरा सब कुछ मना रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों को स्टंट करने दें। मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति को उनके खार स्थित घर जाकर नोटिस दिया है और कानून व्यवस्था न बिगाड़ने की अपील की है।
बीजेपी को ऐसे लोगों की जरूरत
राणा दंपत्ति पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि यह सभी लोग फिल्मी हैं, जिनका काम है स्टंटबाजी और नौटंकी करना। मार्केटिंग करने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत बीजेपी को है। हिंदुत्व को मार्केटिंग की जरूरत नहीं है। हमको मालूम है कि हिंदुत्व क्या है।
शिवसैनिक और मुंबई पुलिस सक्षम
संजय राउत से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या नवनीत राणा और रवि राणा को मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने दिया जाएगा। या वह मातोश्री तक पहुंच पाएंगे? इस पर राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस और शिव सैनिक सक्षम हैं। हनुमान चालीसा को लेकर राणा दंपत्ति की तरफ से पूरी स्टंटबाजी है। लेकिन बीजेपी अब ऐसे सी ग्रेड फिल्मस्टार, ऐसे स्टंटबाज को खुद की मर्केटिंग के इस्तेमाल कर रहे हैं।