हिमाचल धर्म संसद में विवादित बोल:यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा- भारत को इस्लामिक देश बनने से बचाने के लिए हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा करें
हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा विवादित महंत यति नरसिंहानंद के एक संगठन ने रविवार को फिर एक विवादित बयान दिया। अखिल भारतीय संत परिषद के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए ताकि भारत को इस्लामिक देश बनने से रोका जा सके। यति नरसिंहानंद ने इस महीने की शुरुआत में मथुरा में ऐसा ही बयान दिया था।
भारत गणतंत्र है, क्योंकि यहां हिंदू ज्यादा हैं: सत्यदेवानंद
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मुबारकपुर में तीन दिनी ‘धर्म संसद’ के पहले दिन यति सत्यदेवानंद सरस्वती ने कहा- ‘भारत एक गणतंत्र है क्योंकि हिंदू यहां बहुसंख्यक हैं। लेकिन मुस्लिम लोग सुनियोजित तरीके से ज्यादा बच्चे पैदा करके अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं। इसलिए हमारे संगठन ने हिंदुओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें ताकि भारत को पाकिस्तान जैसा इस्लामिक देश बनने से रोका जा सके, जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है।’
जब सत्यदेवानंद सरस्वती से पूछा गया कि क्या ऐसे बयान दो बच्चे पैदा करने की राष्ट्रीय नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है जो नागरिकों को सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की इजाजत देता हो।