देश
कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा कल इस्तीफा देंगे, कॉन्ट्रैक्टर की खुदकुशी के मामले में एक दिन पहले हुई थी FIR
कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होने कहा कि वे कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल की खुदकुशी के मामले में नाम आने के बाद उन पर इस्तीफे का दबाव था। विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की अगुआई में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात कर उन्हें हटाने की मांग की थी।