देश

UP सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक, तीन दिन में चौथे सरकारी विभाग को बनाया गया निशाना

देश की सरकारी संस्थाओं पर साइबर अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) का ट्विटर एकाउंट हैक हो गया. यूपी सरकार का ये अधिकृत अकाउंट करीब 9 मिनट तक हैक रहा. सोमवार को इस आधिकारिक अकाउंट से अजीबोगरीब ट्वीट किए गए. इसके तुरंत बाद ट्वीट्स को हटा दिया गया.

एक ट्वीट में लिखा गया, ‘बीन्ज आधिकारिक कलेक्शन के प्रकट होने के जश्न में, हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है! अपने बीन का दावा करें. रेड बीन ले लो दोस्तों.’

3 दिन में चौथा साइबर हमला

यूपी सरकार के इस अकाउंट को सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर हैक किया गया. जिसे थोड़ी ही देर में रिकवर कर लिया गया. आपको बता दें बीते 3 दिनों में भारत का ये चौथा सरकारी ट्विटर एकाउंट था जिसे साइबर हमला करने वालों ने निशाना बनाया. वहीं पंजाब कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को भी कुछ समय पहले हैक किया गया था. इस अकाउंट को हैक करने के बाद NFT ट्रेडिंग को लेकर ट्वीट किए गए थे.

इससे पहले ये अकाउंट हुए हैक

इससे पहले यूपी मुख्यमंत्री कार्यालय, मौसम विभाग और यूजीसी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हुए थे. इन सभी हैक हुए एकाउंट से ब्लॉक चेन का प्रमोशन किया गया था. बीते तीन दिनों से देश के प्रतिष्ठित संस्थान हैकरों के निशाने पर हैं. पहले शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल करीब 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था. अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने पहले अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदला गया था लेकिन बाद में फोटो को हटा दिया गया था. वहीं मौसम विभाग का अकाउंट वापस लेने में करीब दो घंटे लगे थे.

सीएम ऑफिस का ट्विटर हुआ था हैक

बता दें कि शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया गया था. हैकर ने करीब 15 मिनट में 500 से अधिक ट्वीट किए थे. साथ ही करीब 5 हजार लोगों को टैग किया. हैक किए गए ट्विटर हैंडल के स्क्रीनशॉट कई वेबसाइट ने फ्लैश किए थे. इनसे पता चला कि हैकर्स ने अकाउंट में लगी प्रोफाइल फोटो को कार्टून से बदल दिया था.

Related Articles

Back to top button