Politics
हरदोई सड़क हादसा: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक मौत, दो अन्य घायल
विस्तार
हरदोई के पिहानी-चपरतला मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसके दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि पिहानी-चपरतला मार्ग पर शारदा नहर के हरैया पुल के निकट बीती रात तकरीबन साढ़े नौ बजे किसी अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी।
इस से बाइक चालक 30 वर्षीय गया प्रसाद, पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम पिपरिया धनी कोतवाली मोहम्मदी खीरी समेत पीछे बैठे उसके अन्य दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एसआई रमेश सिंह ने आनन फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने गयाप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य साथियों को लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना के बाद से पीड़ित परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। वहीं, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।