देश

पेट्रोल-डीजल के बाद जनता पर एक और मार! आज से महंगा हुआ Toll Tax, इन लोगों से ज्यादा वसूला जाएगा टोल

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही सरकार ने लोगों को महंगाई का एक और झटका दे दिया है. आज यानी 1 अप्रैल 2022 से सरकार ने नेशनल हाईवे (NHAI) पर टोल टैक्स को भी बढ़ा दिया है. सरकार के टोल टैक्स बढ़ाए जाने के फैसले को शुक्रवार रात 12 बजे से ही लागू कर दिया है. इसका सीधा असर सामान के ट्रांसपोर्टेशन और कार सवारों पर पड़ेगा जो एक शहर से दूसरे शहर आमतौर पर ट्रैवल करते रहते हैं. अब लोगों पर महंगाई की डबल मार पड़ रही है क्योंकि पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों ने लोगों के सफर को और ज्यादा महंगा बना दिया है. गौरतलब है कि आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है.

आपकी जेब पर पड़ेगा इतना अतिरिक्त बोझ
बता दें कि जो लोग हर महीने के पास पर (40 लोगों के लिए) पहले टोल के रूप में 765 रुपये जमा करते थे, वह लोग अब 875 रुपये जमा करेंगे. ऐसे में डेली यात्रा करने वालों पर करीब 110 रुपये का ज्यादा भार पड़ेगा. NHAI के टोल बढ़ाने का फैसला टोल के रखरखाव की बढ़ती कीमतों और टोल कंपनियों के अनुरोध पर किया है. एक मीडिया हाउस में छपी रिपोर्ट के अनुसार NHAI के डायरेक्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली से जुड़ने वाली हाईवे पर लोगों को अब ज्यादा टोल देना होगा. अब लोगों को करीब 10 रुपये ज्यादा टोल देना होगा. वहीं टोल बढ़ाने का सबसे ज्यादा असर बड़ी गाड़ियों पर होगा, जिसमें करीब 65 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. यह सभी दरें 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू हो चुकी है.

बिना FASTag वालों को होगा बड़ा नुकसान
गौरतलब है कि जिन लोगों की गाड़ियों में अब तक FASTag नहीं लगा हुआ है उनसे अब ज्यादा टोल वसूला जाएगा. बिना FASTag लगी गाड़ियों से अब पहले के मुकाबले दोगुना टोल वसूला जाएगा. अगर पहले किसी बिना FASTag की गाड़ी से 200 टोल वसूला जा रहा था. अब उस गाड़ी से 400 रुपये टोल वसूला जाएगा. अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में FASTag नहीं लगवाया है तो यह काम जल्द से जल्द करवा लें. वरना आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. आज ही अपने घर के पास किसी फास्टैग सेंटर पर जाकर यह काम करवा लें.

FASTag क्या है?
FASTag एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल कर गाड़ी की पहचान की जाती है. जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती है तो ऐसे में गाड़ी पर लगी FASTag के जरिए आपके टोल का भुगतान हो जाता है. आपका FASTag एक Prepaid रिचार्ज के जरिए काम करता है. पैसे कटने की जानकारी आपको मोबाइल पर SMS के जरिए मिल जाएगी. FASTag में रिचार्ज खत्म होने की स्थिति में इस FASTag को आप गूगल पे, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, फोनपे आदि के जरिए आसानी से रिचार्ज भी कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button