वर्तमान संवत्सर एक अप्रैल को पूर्ण हो रहा है, नव संवत्सर 2079 की शुरुआत दो अप्रैल से होगी। इसी के साथ कई ग्रह मौजूदा राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करेंगे। अहम ग्रहों के राशि परिवर्तन के बीच प्रदेश व देश की सियासत को लेकर ज्योतिषाचार्यों के अपने-अपने आकलन हैं। एक तरफ कश्मीर में उपद्रव की बात की जा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश की राजनीति में छिटपुट विरोध के आसार भी जताए जा रहे हैं। काशी से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक के ज्योतिषाचार्य का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी।
राजनीतिक बौद्धिकता योगी आदित्यनाथ को देगा नई ऊंचाई
अखिल भारतीय विद्वत परिषद के महासचिव ज्योतिषाचार्य डॉ. कामेश्वर उपाध्याय कहते हैं कि वासंतिक नवरात्रि में जो ग्रह योग बना है, उसमें प्रतिपदा से रामनवमी तक का समय थोड़ा उथल-पुथल वाला है। जैसे ही मंगल कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, वैसे ही उथल-पुथल खत्म हो जाएगी, पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ेगी।
राहु मेष में जाएगा, केतु तुला पर हावी होगा। मंगल जब तक मेषस्थ राहु को देखेगा, तब तक उथल-पुथल रहेगी। दक्षिण भारतीय इलाकों में दिक्कतें बढ़ेंगी। विशेष रूप से केरल आदि प्रांतों में। तुला में स्थित केतु कश्मीर में भी दिक्कतें बढ़ाने की कोशिश करेगा, मगर अप्रभावी रहेगा। महंगाई बहुत जबर्दस्त तरीके से बढ़ेगी। नव संवत्सर तो परमाणु विस्फोट तक के आसार जता रहा है।








