इमरान खान की सरकार का काउंटडाउन शुरू! 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग, गृह मंत्री का दावा
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ संसद में 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. इमरान खान के खिलाफ सोमवार को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया. इस प्रस्ताव पर 31 मार्च को चर्चा होगी.
गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा, “आखिरी फैसला 3 अप्रैल के आखिरी घंटे तक होगा.” शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की सियासत का मैच मज़ेदार चरण में पहुंच रहा है. इमरान खान आखिरी गेंद तक खेलेंगे. इमरान खान के खिलाफ पेश हुए अविश्वास प्रस्ताव को विपक्ष के 161 सांसदों ने अपना समर्थन दिया. हालांकि इमरान खान के लिए बड़ी चिंता की बात ये है कि सूत्रों के मुताबिक़ खुद उनकी ही पार्टी के कई सासंद और सहयोगी दल MQM-P और PML-Q भी उनके खिलाफ़ जा सकते हैं.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने दावा किया कि इमरान खान धमकी वाले खत पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को देने के लिए तैयार हैं. बता दें कि पीएम इमरान ने एक रैली के दौरान खत दिखाते हुए दावा किया था कि उन्हें बाहरी ताकतों से धमकी भरे खत मिले हैं. पीएम ने दावा किया था कि खत में उन्हें अपना रुख बदलने की धमकी मिली है और खत में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा.
फवाद चौधरी ने कहा, “अगर ये सच है तो बहुत गंभीर मामला है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को धमकी मिल रही है. ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है.”
क्यों मुश्किल में है इमरान खान की सरकार?
इमरान खान की सरकार बहुमत के फेर में फंस गई है. पाकिस्तान की संसद में कुल 342 सदस्य होते हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 172 का है. कुछ दिनों पहले तक इमरान खान के पास 179 सांसदों का समर्थन था, लेकिन अब 56 सांसद बागी हो गए हैं, जिनमें कुछ सहयोगी दलों के हैं और कुछ उनकी ही पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के हैं. ऐसे में फिलहाल इमरान खान के पास 123 सांसदों का समर्थन नज़र आ रहा है. यानी इस वक्त इमरान खान के पास बहुमत से 49 सांसद कम हैं.
संयुक्त विपक्ष की बात करें तो उनके पास 162 सांसद थे, जिसमें 56 बागी सांसदों को जोड़ने पर उनका नंबर 218 पहुंच जा रहा है. ये नंबर बहुमत से 46 ज्यादा हैं. यानी आंकड़ों में विपक्ष बहुमत से काफी आगे दिखाई दे रहा है.