विदेश मंत्री का मालदीव दौरा: एस जयशंकर ने राष्ट्रपति सोलिह से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
विस्तार
दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी पर चर्चा की, जिसने उनके कार्यकाल में कई ठोस परिणाम दिए। जयशंकर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘नेशनल कॉलेज ऑफ पुलिस एंड लॉ एनफोर्समेंट’ (एनसीपीएलई) के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि एनसीपीएलई कानून प्रवर्तन के लिए भारत के मजबूत समर्थन को रेखांकित करता है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “अड्डू में सड़क परियोजना को आगे बढ़ते हुए भारत-मालदीव दोस्ती में नई जमीन बना रहा है।”
विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस और कानून प्रवर्तन कॉलेज की खुबियां गिनवाईं
इसके अलावा जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि एनसीपीएलई मालदीव पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण देने और अपराध से लड़ने की उनकी क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि इसी प्रकार अड्डू सड़क परियोजना का भूमि पूजन हमारी विकास साझेदारी पर जोर देता है। साथ ही अड्डू में सुधार और तट संरक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। तटीय रडार प्रणाली सौंपने से मालदीव की सुरक्षा मजबूत होगी।