Search
Close this search box.

‘गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले’, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का तंज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को आइडियाज ऑफ इंडिया कार्यक्रम के दूसरे दिन शिरकत की. जब उनसे पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ मॉडल 2024 के चुनाव में बीजेपी के गुजरात मॉडल को पीछे छोड़ देगा तो उन्होंने कहा, ‘गुजरात मॉडल की चर्चा अब कोई नहीं करता. गुजरात ने देश को काफी कुछ दिया. महात्मा गांधी और वल्लभ भाई पटेल जैसे सपूत दिए. देश की एकता और अखंडता बनाने में सरदार पटेल की सबसे बड़ी भूमिका रही. लेकिन अब चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. जो निर्माण उस वक्त हुए थे, वो अब सारे बिक रहे हैं.’

सीएम बघेल ने आगे कहा, ‘आखिर गुजरात मॉडल है क्या? पीएम मोदी को 8 साल सत्ता संभाले हो गए लेकिन कोई बताए कि गुजरात मॉडल का देश को क्या फायदा मिला. आज बीजेपी भी गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करती. छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा जरूर हो रही है देश में.’

admin
Author: admin

और पढ़ें