MP Weather Today: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादलों का डेरा, लोगों को गर्मी से राहत
विस्तार
मध्य प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। तीन सिस्टम प्रदेश के मौसम पर असर डाल रहे हैं। बादल छाने से गर्मी से लोगों को राहत रही। गुना में दिन और रात का पारा पांच डिग्री तक गिरा है। सबसे ज्यादा गर्म खरगोन रहा, यहां 41.2 डिग्री तापमान रहा। होशंगाबाद में रात का पारा 26 डिग्री के आसपास है।
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के मौसम पर तीन अलग-अलग सिस्टम असर डाल रहे हैं। अधिकतर जिलों में फिलहाल बादलों का डेरा है, इसके पीछे अरब सागर से आ रही नमी को बताया जा रहा है। बादलों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है, लू से राहत है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसी वजह से अरब सागर से नमी आ रही है। शनिवार से एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो खरगोन में 41.2, खंडवा में 41.1, होशंगाबाद में 40.3, दमोह में 39.5, टीकमगढ़ में 39.1, सागर में 39, शाजापुर में 38.9, धार में 38.6, भोपाल-सीधी में 38.4, मंडला में 38.3, रायसेन में 38 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। रात का तापमान होशंगाबाद में सबसे ज्यादा रहा। होशंगाबाद में 25.8, दमोह में 24.5, जबलपुर में 24.8, सतना में 24.2, भोपाल में 23.2, उमरिया में 23 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 38.4 और 23.2, इंदौर में 36.4 और 21.2, ग्वालियर में 37.2 और 20.5, जबलपुर में 37.9 और 24.8 डिग्री तापमान रहा।