IPL 2022: इस बार इन चार कप्तानों का होगा डेब्यू, सिर्फ एक खिलाड़ी को है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव
इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन कल यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। पिछले बार की दोनों फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा। भारत की इस चर्चिच टी-20 लीग में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दो नई टीमों के शामिल होने के साथ-साथ, सभी फ्रेंचाइजियों की जर्सी और खिलाड़ी भी बदले-बदले नजर आएंगे। इसमें कुछ टीमों के कप्तान भी इस बार बदल गए हैं, जिनमें चार ऐसे हैं जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी करेंगे। आइए जानते हैं उन कप्तानों और उनके अनुभव के बारे में।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान हैं। 33 वर्षीय जडेजा को गुरूवार को महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कमान सौंपी। आईपीएल में 200 मैचों का अनुभव रखने वाले जडेजा 2008 से अब तक कुल 10 सीजन में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह लंबे समय से चेन्नई का हिस्सा हैं हालांकि उन्हें कप्तानी का अनुभवी ना के बराबर है। वह 15 साल पहले एक मैच के लिए भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान बने थे। इसके अलावा उन्होंने 28 अक्तूबर 2007 को मुंबई अंडर-19 टीम के खिलाफ सौराष्ट्र की कप्तानी की थी। उन्होंने कभी भी प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए या टी-20 मैचों की कप्तानी नहीं की है। वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे।