mumbai

भोपाल: ऊर्जा मंत्री तोमर ने पावर जनरेटिंग कंपनी को दिए निर्देश, कहा- बारिश से पूर्व कोयले की व्यवस्था करें

विस्तार

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए और कहा कि बरसात में बिजली के उत्पादन के लिए कोयले की कमी नहीं होना चाहिए, अभी से पुख्ता तैयारी करें। आवश्यकतानुसार कोयले का भण्डारण कर लें। पैसे की कोई कमी नहीं है। मंत्री तोमर ने पावर जनरेटिंग कंपनी को हर 15 दिन में जानकारी देने के लिए कहा।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें। बिजली उत्पादन संयंत्रों में ट्रिपिंग कम से कम हो। संयंत्रों की हीट रेट कम रखने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ताप विद्युत गृहों की राख के शत-प्रतिशत उपयोग की कार्य-योजना बनायें। उन्होंने ताप विद्युत एवं जल विद्युत इकाइयों का वार्षिक रख-रखाव निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करवाने की बात कही और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाणिज्यिक हानि कम करने के प्रयास करें।

जूनियर इंजीनियर के 900 पदों पर होगी भर्ती
प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने बताया कि विद्युत कम्पनियों में रिक्त जूनियर इंजीनियर के लगभग 900 पदों पर कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से भर्ती करायी जा रही है। जल्द ही मण्डल द्वारा विज्ञापन जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती ‘गेट’ (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं होगा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त पदों को समय-सीमा में भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों की सेवाएं भी संविदा पर रखने का प्रस्ताव बना सकते हैं। मंत्री तोमर ने ताप विद्युत गृह सारणी, श्री सिंगाजी खण्डवा और संजय गांधी बिरसिंहपुर एवं सभी जल विद्युत गृहों की समीक्षा की।
जनरेटिंग कम्पनी के एम.डी. मनजीत सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न बिन्दुओं की जानकारी दी। इस दौरान चीफ इंजीनियर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button