कोविड-19 : सक्रिय केस और घटकर 21,530 हुए, दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 फीसदी
विस्तार
देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार घटते जा रहे हैं। दैनिक सकारात्मक दर भी और घटकर 0.24 फीसदी पर आ गई। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1685 नए मामले मिले और 83 लोगों की मौत हो गई।
लगातार घटते केस के चलते केंद्र सरकार ने राज्यों से 31 मार्च से सारी कोरोना पाबंदियां हटाने को कहा है। हां, जनता को मास्क व सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह जरूर दी गई है। फिलहाल देश में चौथी लहर की भी आशंका नहीं है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,530 रह गई है। यह कुल संक्रमितों की तुलना में 0.05 फीसदी है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 0.24 फीसदी हो गई है। 83 और मौतों के साथ ही महामारी से कुल 5,16,755 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश को कोरोना की नई लहरों से बचाव में टीकाकरण का अहम योगदान रहा है। अब तक कुल 182,55,75,126 खुराक दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 29 लाख 82 हजार से ज्यादा खुराक दी गई। 12 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी तेजी से जारी है। 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं भी बहाल की जा रही हैं।