इस समय कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का शो ‘द खतरा खतरा’ कलर्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो में कपल्स को मजेदार टास्क दिए जाते हैं। टास्क पूरा करने के साथ ही कपल जमकर मस्ती भी करते नजर आते हैं। ‘द खतरा खतरा’ शो के इस बार के कपल वीक में भी जमकर मस्ती होने वाली है। इस दौरान भी कपल्स को कई मजेदार टास्क करने को दिए जाएंगे। जहां इस वीक में टीवी एक्टर करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता संग दिखाई देंगे, तो वहीं प्रतीक सहजपाल के साथ निक्की तंबोली दिखाई देंगी। मेकर्स की तरफ से रिलीज किए गए प्रोमो में निक्की और प्रतीक दोनों में जबरदस्त रोमांस दिखाई दे रहा है।
नजदीकियां देख हैरान रह गईं भारती सिंह-
मेकर्स की तरफ से ‘द खतरा खतरा’ शो के प्रोमो में टास्क के दौरान एक कपल के रूप में निक्की और प्रतीक एक बॉल को अपने लिप्स से पकड़कर एक ओर से दूसरी ओर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इसके बाद निक्की अपने मुंह के प्रतीक को फूल पकड़ाती नजर आ रही हैं और आखिर में देखा जा सकता है कि बाथ टब में मिट्टी का पानी भरा हुआ है जिसके बीच दोनों रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच की नजदीकियां देखकर भारती सिंह भी हैरान रह गईं, तो वहीं हर्ष लिंबाचिया हंसते दिखाई दिए।
मेकर्स की तरफ से ‘द खतरा खतरा’ शो के प्रोमो में टास्क के दौरान एक कपल के रूप में निक्की और प्रतीक एक बॉल को अपने लिप्स से पकड़कर एक ओर से दूसरी ओर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इसके बाद निक्की अपने मुंह के प्रतीक को फूल पकड़ाती नजर आ रही हैं और आखिर में देखा जा सकता है कि बाथ टब में मिट्टी का पानी भरा हुआ है जिसके बीच दोनों रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच की नजदीकियां देखकर भारती सिंह भी हैरान रह गईं, तो वहीं हर्ष लिंबाचिया हंसते दिखाई दिए।








