यूपी बोर्ड परीक्षा कल से: वाराणसी में बनाए गए 131 केंद्र, व्यवस्थागत खामियों की वजह से हो सकती है परेशानी
विस्तार
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 131 केंद्र बनाए गए हैं। जिले के कई विद्यालयाें में ऑनलाइन कक्ष निरीक्षकों की सूची तो मिल गई है, लेकिन अब तक कक्ष निरीक्षक विद्यालय पहुंचकर रिपोर्ट नहीं कर सके हैं। अब जबकि केवल आज का दिन ही बचा है, ऐसे में केंद्राध्यक्षों की परेशानी बढ़ गई है।
प्रधानाचार्यों को भी बनाया गया केंद्राध्यक्ष
बताया कि जिन शिक्षकों को विद्यालय में रहकर परीक्षा ड्यूटी करनी थी, उन्हें भी दूसरे केंद्रों पर भेज दिया गया है। यहीं नहीं प्रधानाचार्यों को भी केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। ऐसे में परीक्षा का संचालन करना चुनौती होगी।
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संयोजक डॉ. विश्वनाथ दूबे ने कहा कि कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन तैनाती की सूची तो मिल गई है, लेकिन वाराणसी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक नहीं पहुंचे हैं। प्रधानाचार्यों की भी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगा दी गई है। प्रवेशपत्र में नाम की गड़बड़ी भी मिल रही है। परिषद की ओर से शासन को अवगत कराया गया है।