देश

मनाली: काजा के बाद अब सिस्सू में भी बनेगा आइस हॉकी रिंक

विस्तार

काजा के बाद अब लाहौल के सिस्सू में भी आइस हॉकी रिंक बनेगा। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बुधवार को एसोसिएशन के पदाधिकारी सिस्सू का दौरा करेंगे। एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में इस मसले पर विस्तार से चर्चा हुई। वहीं सरकार से भी इसके लिए सहायता देने की मांग उठाई गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मानें तो आइस हॉकी रिंक के लिए सिस्सू उपयुक्त स्थान है। यहां पर बर्फ जमने की प्रक्रिया बेहद लंबी है। सितंबर और अक्तूबर से ही यहां पर तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच जाता है।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव अमिताभ शर्मा ने बताया कि सिस्सू आइस स्केटिंग रिंक के लिए बेहतर स्थान है। मनाली से सिस्सू पहुंचना अब आसान हो गया है। मनाली में रहने की बेहतरीन सुविधा है। ऐसे में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग रिंक बन सकता है। उन्होंने सरकार से आइस स्केटिंग के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाने की भी अपील की है। -संवाद

मनाली में बने इंडोर आइस स्केटिंग रिंक
एसोसिएशन की बैठक में मनाली में इंडोर कृत्रिम आइस स्केटिंग रिंक के निर्माण का भी मामला उठा। एसोसिएशन ने कहा कि पर्वतारोहण विभाग ने इसका प्रपोजल पहले ही भेजा है। एसोसिएशन भी इस सिलसिले में सरकार से मांग करेगी।

Related Articles

Back to top button