Search
Close this search box.

छतरपुर: 3 स्थाई वारंटियों को पुलिस ने दबोचा, 16 साल पुराने मामले में थे फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

छतरपुर में फरार स्थाई वारंटियों की तलाश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 16 साल पुराने मामले में तीन स्थाई वारंटियों को मध्य प्रदेश-उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। नौगांव थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि स्थाई वारंटियों के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस की 3 अलग-अलग टीमों द्वारा 3 स्थाई वांरटियों को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार वारंटियों में जयचन्द्र पिता निरपत राजपूत (उम्र 31 वर्ष) निवासी उमरिया थाना जरिया जिला हमीरपुर को धारा 457, 34 में ग्राम उमरिया जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश से, आनन्द पिता देवीदयाल चढार (उम्र 36 वर्ष निवासी नौगांव) को धारा 203/17 धारा 13 जुआ एक्ट में ग्राम करोला थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ से और अख्तयार अहमद पिता अच्छन अहमद मुसलमान निवासी ग्राम टहरौली जिला झांसी से धारा 279,337,338 में गिरफ्तार  किया गया है।

admin
Author: admin

और पढ़ें