गोरखपुर: रवि किशन ने की एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन बनाने की मांग, संसद में उठाया मुद्दा
विस्तार
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2016 में राष्ट्रीय उड्डयन नीति से क्रांतिकारी बदलाव लाने का काम किया और उड़ान से लोगों को यात्रा सुलभ कराई। इससे हवाई चप्पल से हवाई जहाज से यात्रा का गरीबों का सपना साकार हुआ। कहा कि सरकार ने पुराने हवाई अड्डों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ 65 नए हवाई अड्डे का संचालन शुरू कराया है और मालवाहक विमान बढ़ाए।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाने के निर्माण, फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों के बढ़ते रुझान और बिहार और अयोध्या और काशी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुविधा बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है। यहां पर टर्मिनल की क्षमता बढ़ाए जाने के साथ ही साथ 60 एकड़ की जमीन जो चिह्नित की गई है। उसे नागरिक उड्डयन विभाग अधिग्रहीत कर जनता को सेवा देने का कार्य करे।
उड्डयन मंत्रालय को आभार प्रकट करते हुए कहा कि गोरखपुर से कानपुर और वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू हुई है। वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए गोरखपुर से गुवाहाटी, पटना, पुणे, चेन्नई, जम्मू, भुवनेश्वर के लिए भी नई उड़ानें शुरू करने की आवश्यकता है।