Search
Close this search box.

शैक्षणिक सत्र 2022: 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सिर्फ कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम की मेरिट से होंगे दाखिले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

शैक्षणिक सत्र 2022-23 से 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में सीट कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम (सीयूईटी) 2022 के मेरिट स्कोर से मिलेगी। स्नातक प्रोग्राम में सीयूईटी अनिवार्य रूप से लागू हो रहा है। जबकि स्नातकोत्तर प्रोग्राम में इस बार सीयूईटी के साथ-साथ विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा से दाखिला दे सकते हैं, लेकिन अगले शैक्षणिक सत्र अनिवार्य सीयूईटी से ही दाखिले होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी का आयोजित करेगी।

सीयूईटी 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी। सीयूईटी के मेरिट स्कोर से निजी, डीम्ड और स्टेट यूनिवर्सिटी चाहें तो स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला दे सकती हैं। एनटीए सीयूईटी को लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन करेगा। जबकि जुलाई के पहले हफ्ते में देशभर के परीक्षा केंद्रों में सीयूईटी आयोजित होगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत इस सत्र से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में सीयूईटी से दाखिले होंगे। यूजीसी मंगलवार को इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) इसी हफ्ते परीक्षा को लेकर सिलेब्स, पैटर्न समेत अन्य जानकारियों का शेड्यूल जारी करेगा। अप्रैल के पहले हफ्ते में एनटीए स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले की सीयूईटी को लेकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन करेगा।

admin
Author: admin

और पढ़ें