Uncategorized

बहादुरगढ़: फुटवियर फैक्टरी में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, 12 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने पाया काबू

विस्तार

बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआइई) के भाग-बी स्थित रिद्धी-सिद्धी फुटवियर फैक्टरी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग लगी देख फैक्टरी के ऊपरी तल पर काम कर रहे कई कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। आग से फैक्टरी में लाखों रुपये का तैयार व कच्चा माल जल गया। फैक्टरी भवन को भी काफी नुकसान हुआ है।

दमकल टीमें और बचाव कार्य में लगे लोग

12 से अधिक दमकल गाड़ियों की मदद से लगभग आठ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग के अधिकारी फैक्टरी का निरीक्षण करके आग लगने के कारणों और नुकसान का पता लगाने का प्रयास करेंगे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

एमआइई के भाग बी के प्लॉट नंबर 10 में चल रही फुटवियर फैक्टरी रिद्धी-सिद्धी के ऊपरी तल पर सोमवार रात आग लग गई। वहां मौजूद कर्मचारियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया उन्होंने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन कुछ ही मिनट में आग बेकाबू हो गई। कर्मचारियों ने तुरंत फैक्टरी से निकलकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही एमआइआई दमकल केंद्र से दमकल गाड़ियां मौके के लिए निकल पड़ीं। कुछ मिनट में घटना स्थल पहुंच दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन फुटवियर फैक्टरी में कई प्रकार की शीघ्र ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग किया जाता है, इसलिए आग विकराल रूप लेती गई। इसके बाद स्थानीय दमकल अधिकारियों ने दिल्ली और आसपास के स्थानों से भी दमकल गाड़ियां मंगवार्ई। करीब पांच घंटे बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया, पर पूरी तरह से मंगलवार सुबह लगभग छह बजे तक आग बुझाई जा सकी।

फायर ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि फुटवियर फैक्टरी में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। जांच की जा रही है। फैक्टरी मालिक प्रशांत विहार दिल्ली के निवासी सोनू गर्ग से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी। घटना में लाखों रुपये का तैयार और कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्टरी भवन को काफी नुकसान हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्टरी मालिक के बारे में जानकारी ली जाएगी। मौके पर सर्च अभियान चलाकर नुकसान का आंकलन भी किया जाएगा।

विस्फोट के कारण किराने की दुकान ध्वस्त, लाखों का सामान जला

बहादुरगढ़ के नजदीकी गांव बराही में कुलासी रोड स्थित देव ईंट भट्ठा के पास खेतों में स्थित किराने की दुकान में सोमवार देर रात विस्फोट हो गया। विस्फोट से दुकान ध्वस्त हो गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में विस्फोट क्यों और कैसे हुआ यह अभी रहस्य बना हुआ है। दुकानदार को शक है कि किसी ने विस्फोटक पदार्थ डालकर उसकी दुकान को ध्वस्त किया है। दुकान में करीब दो लाख रुपये का परचून का सामान रखा था। दुकानदार की शिकायत पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने छानबीन की। एफएसएल की टीम मौके का निरीक्षण करेगी, तभी पता चलेगा कि आखिरकार दुकान में विस्फोट होने का कारण क्या है।

Related Articles

Back to top button