Search
Close this search box.

उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में 15 नए संक्रमण के मामले आए सामने, 29 मरीज हुए ठीक, कोई मौत नहीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 29 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 316 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 91969 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 2814 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून जिले में छह, हरिद्वार व नैनीताल में तीन-तीन, अल्मोड़ा, पौड़ी व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

ये भी पढ़ें…धामी का राजतिलक: कल राजधानी के परेड मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे मौजूद

संक्रमितों की तुलना में 29 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर 88171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में 316 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। बागेश्वर जिले में सिर्फ एक सक्रिय केस है। टिहरी व उत्तरकाशी जिले में दो-दो सक्रिय मामले हैं।

admin
Author: admin

और पढ़ें