world

Sanjeev Arora: जानें कौन हैं संजीव अरोड़ा… कारोबार में कमाया नाम फिर समाजसेवा की, अब राज्यसभा में गूजेंगी आवाज

विस्तार

लुधियाना का नाम एक बार फिर से राज्यसभा में गूंजेगा। शहर के बड़े व्यवसायी संजीव अरोड़ा को आप की तरफ से राज्यसभा का टिकट मिल गया है। संजीव अरोड़ा का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उनका परिवार लुधियाना का रहने वाला है। उनका एक घर गुरुग्राम में भी है। अरोड़ा रियल स्टेट के कारोबारी हैं, इसके अलावा गुरुग्राम में गारमेंट्स का बड़ा कारोबार है। लुधियाना से संजीव अरोड़ा तीसरे राज्यसभा सदस्य होंगे। इससे पहले भाजपा से सतपाल मित्तल और लाला लाजपत राय राज्यसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

58 वर्षीय संजीव अरोड़ा 1986 से व्यवसाय में हैं। उन्होंने रितेश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से सफल एक्सपोर्ट हाउस चलाया है। उनका एक्सपोर्ट का बड़ा काम है, अमेरिका के वर्जीनिया में अपना एक्सपोर्ट कार्यालय खोलकर काम शुरू किया। 2006 के बाद से, उन्होंने कंपनी का नाम बदलकर रितेश प्रॉपर्टीज एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड करके रियल इस्टेट में विविधता लाई। उन्होंने लुधियाना में एक अत्याधुनिक औद्योगिक पार्क विकसित किया है। इस परियोजना में पहले से ही लगभग 70 उद्योग काम कर रहे हैं।

वर्ष 2019 में उन्होंने मेक इन इंडिया योजना के तहत सुजूकी मोटर्स गुजरात प्लांट के साथ टाई-अप कर टेनरॉन लिमिटेड के नाम और शैली में लौह धातु व्यवसाय में कदम रखा। वर्तमान में कंपनी पिछले 3 साल से 50 फीसदी से अधिक की सीएजीआर से बढ़ रही है। इसका अनुमानित कारोबार वित्त वर्ष 22-23 में 700 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके नेतृत्व में महिलाओं के वस्त्र बनाने का एक ब्रांड ‘फेमेला’ कंपनी के तहत फेमेला फैशन लिमिटेड नाम से लांच किया है।

कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट से कर रहे जागरूक

संजीव अरोड़ा सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं। वे कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं। इसके जरिये वे ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए सेवाएं दे रहे हैं। वे दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बोर्ड के सदस्य हैं। सतलुज क्लब के जनरल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। संजीव अरोड़ा के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा-बेटी हैं। फिलहाल वे अपने व्यवसाय तथा सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं, लेकिन अब वे राजनीति में आ गए हैं। लिहाजा राज्यसभा पहुंचकर पंजाब के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करते भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button