Search
Close this search box.

हमीरपुर: ट्रैक्टर पलटने से दबकर किसान की मौत, एक घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार रात ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चला रहे किसान की दबकर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ भेजा। जहां डॉक्टर ने ट्रैक्टर चालक को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है। बिहुनी कला के केवट डेरा मजरा निवासी सियाराम उर्फ सिद्धा निषाद (40) रविवार रात अपने साथी अरविंद राजपूत (38) के साथ मटर बेचकर राठ मंडी से वापस घर आ रहा था। तभी हमीरपुर राठ मार्ग में ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।

जिसमें ट्रैक्टर चालक सिद्धा की दबकर मौत हो गई और साथी अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सियाराम के पास लगभग 10 बीघा जमीन होने पर खेतीबाड़ी कर जीवन यापन कर रहा था। घटना के बाद पत्नी व दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

admin
Author: admin

और पढ़ें