Search
Close this search box.

रिवरलिंक प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत, वित्तमंत्री कनुभाई ने कहा – आदिवासियों की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वलसाड जिले में सुजलाम् सुफलाम् जल अभियान 2022 अंतर्गत तालाबों को गहरा करने तथा नदियों को पुनर्जीवित करने के कामों का शुभारंभ वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के मंत्री कनु देसाई ने रविवार को पारडी तालुका के खडकी गांव में किया।

सुजलाम् सुफलाम् जल अभियान-2022 अंतर्गत जिले में 12.48 करोड़ रुपए की लागत से तालाबों को गहरा करने, चेकडैम और जलाशय डीसिलटिंग, चेकडैम रिपेयरिंग, नहरों की सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, नदियों की सफाई, खेत तलावडी सहित अन्य मिलाकर कुल 458 कामों का आयोजन किया गया है।

वलसाड में 500 करोड़ रुपए के खर्च से नदियों पर बड़े चेकडैम बनेंगे
इस प्रोजेक्ट में जनभागीदारी से 44 कामों, मनरेगा योजना के तहत 246, वन विभाग के 10, नगरपालिका के 7, जलसंपत्ति और जल आपूर्ति विभाग के 138 काम शामिल है। इस अवसर पर मंत्री कनु देसाई ने बताया कि जल संचय के लिए राज्य सरकार ने इस साल योजना शुरू की है। जिसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को जाता है। उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नर्मदा का पानी कच्छ पहुंचाकर हरियाली बढ़ाई। वलसाड जिले में 500 करोड़ रुपए के खर्च से नदियों पर बड़े चेकडैम बनाकर जल संचय किया जाएगा। जिसके लिए एक भी परिवार का विस्थापन नहीं होगा।

जरूरतमंद लोगों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलेगा : कनुभाई
वलसाड जिले का पार-तापी रिवरलिंक प्रोजेक्ट मुद्दे को लेकर कल कपराडा में आदिवासी समाज और कांग्रेस के अग्रणियों ने आवेदनपत्र भेजकर विरोध दर्ज किया जाएगा। पारडी में सुजलाम सुफलाम योजना का शुभारंभ अवसर पर मंत्री कनू देसाई ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में आदिवासियों की एक इंच भी जमीन अधिग्रहण नहीं होगी।

इस विस्तार में गर्मी के समय पानी की समस्या दूर करने के लिए विस्तारों में चेकडैम बनाकर पानी का संग्रह करने और मानसून का पानी दरिया में न जाए इसलिए पार तापी नर्मदा लिंक प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद लोगों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलता रहे इस तरह प्रोजेक्ट तैयार किया गया।

admin
Author: admin

और पढ़ें