Search
Close this search box.

धर्मशाला: जेबीटी शिक्षक के खातों में 1.63 करोड़ रुपये, आयकर विभाग ने दिया नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपये के लेनदेन पर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग ने जेबीटी शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह बताएं उनके खाते में इतनी राशि कहां से आई है। इसका स्रोत क्या है। शिक्षक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर सोमवार को खूब वायरल हुआ। आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जिला कांगड़ा की तहसील रक्कड़ से संबंधित एक जेबीटी शिक्षक पंकज कुमार के अलग-अलग बैंक खातों में 1,63,63,266 रुपये के बड़े और संदिग्ध लेनदेन हुए हैं। पंजाब नेशनल बैंक खाते में 49 हजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाते में 52,86,500 रुपये और केसीसीबी लिमिटेड की शाखा के खाते में 1,10,27,766 रुपये जमा करवाए गए हैं। सभी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए। जमा राशि में से अब तक कोई पैसा निकाला नहीं गया है।

आमदनी के बारे में बताया गया है कि संबंधित जेबीटी शिक्षक 2017 से 2019 तक वेलफेयर ऑफिस में कार्यरत था। उस समय उसकी हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपये थी। इसके बाद 10 मई 2019 से जेबीटी शिक्षक के रूप में हर माह 13,677 रुपये मासिक आय प्राप्त की। उपरोक्त आय के आधार पर उसने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक एक बार भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं की। वहीं, आईटीओ वार्ड धर्मशाला के ऑफिसर जसवंत गिल ने बताया कि विभाग को जेबीटी शिक्षक के खाते में 1,63,63,266 रुपये के संदिग्ध लेन-देन की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खाते में यह राशि आई है या नहीं। अगर यह राशि आई है तो उसके स्रोत के बारे में भी पूछा गया है।

admin
Author: admin

और पढ़ें