world

RAS Mains Exam 2021: आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा का आगाज, 20 हजार अभ्यर्थी आजमा रहे किस्मत

विस्तार

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी की आरएएस मेन्स यानी मुख्य परीक्षा 2021 रविवार, 20 मार्च, 2022 को शुरू हो गई है। आरएएस मुख्य परीक्षा 20 और 21 मार्च को दो पारियों में आयोजित की जा रही है। इसके लिए पूरे राज्य में संभाग मुख्यालयों पर 113 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 20 हजार 371 अभ्यर्थी भाग लेकर सरकारी नौकरी के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग ने प्रदेश के सातों संभाग अजमेर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के के जिला केंद्रों में 113 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। आरएएस परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। लिखित परीक्षा में चार प्रश्न पत्र, जिनमें सामान्य अध्ययन-1, सामान्य अध्ययन-2, सामान्य अध्ययन-3 तथा सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी, शामिल हैं। आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के परीक्षा देने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं।

हर परीक्षा केंद्र की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग 

आयोग के सचिव ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पहली बार प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। इस बार प्रत्येक कक्ष में दो वीक्षक होंगे। जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक पांच से छह केंद्रों पर उप समन्वयक की नियुक्ति तथा आकस्मिक जांच के लिए एक उड़न दस्ते का गठन भी किया गया है। उड़न दस्ते में पुलिस, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। इतना ही नहीं, परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं के अन्वेषण के लिए प्रत्येक केंद्र पर राजपत्रित अधिकारी भी ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त रहेंगे।

988 पदों के लिए हो रही आरएएस प्री भर्ती परीक्षा

988 पदों के लिए आरएएस प्री भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 27 अक्तूबर, 2021 को हुआ था। इन पदों में अधीनस्थ सेवा के 625 पद और राज्य सेवा के 363 पद शामिल हैं। आरएएस प्री परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 19 नवंबर, 2021 को जारी हुआ था, इसमें क्वालीफाई करने वाले 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2021 के लिए पात्र माना था। परीक्षा संबंधी अन्य अपडेट आधिकारिक वेबसाइट – rpsc.rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button