देश

गोवा: सरकार का शपथ ग्रहण 23-25 मार्च के बीच संभव, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं शिरकत

विस्तार

गोवा में भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 23 से 25 मार्च के बीच हो सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। दरअसल, गोवा में भाजपा कुल 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटें जीतकर सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभरी है। राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा पर्यवेक्षक सोमवार को राज्य पहुंचेंगे, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह की सही तारीख तय की जाएगी।

भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। इसाके बावजूद भी भाजपा ने अभी तक तटीय राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे।

इससे पहले सावंत और गोवा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े सहित भाजपा नेताओं ने रविवार को पणजी में पार्टी कार्यालय में एक बैठक की। बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए तनवडे़ ने कहा कि नई सरकार के शपथ ग्रहण की सही तारीख की घोषणा पार्टी पर्यवेक्षकों के यहां पहुंचने और गोवा में भाजपा की विधायक इकाई की बैठक के बाद की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अस्थाई रूप से 23 से 25 मार्च के बीच होगा। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई यहां के निकट बम्बोलिम में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में नए मुख्यमंत्री को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button