bollywood

The Kashmir Files: तमिल, तेलुगु, कन्नड़ व मलयालय में भी देख सकेंगे कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी, जल्द होगी रिलीज

विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले कई विवादों के बीच घिरी, लेकिन सिनेमाघरों में लोगों ने इसे देखा तो उनके आंसू रुक नहीं पाए। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती है। फिल्म रिलीज के आठ दिनों बाद सौ करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है और कई बड़े बजट की फिल्मों को मात दे रही है। जल्द ही फिल्म को चार भाषाओं में डब किया जाएगा।

फिल्म देश के हर कोने में शानदार प्रदर्शन कर रही है। दक्षिण भारत राज्यों में फिल्म को मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए, निर्माताओं ने इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालय में डब करने का फैसला किया है। चारों भाषाओं में डबिंग का काम अभी प्रक्रिया में है और जल्द ही इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसके बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति और मजबूत होगी और यह अच्छा कमाई करेगी।

श्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी और आठवें दिन 22 करोड़ के साथ फिल्म ने कुल 120.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।अभी माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई और बढ़ेगी। 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज कमाल दिखा रही है। पहले यह फिल्म मात्र 600 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, लेकिन बाद में बढ़ती लोकप्रियता के बाद स्क्रीन की संख्या भी बढ़ा दी गई थी।

आपको बता दें कि यह फिल्म अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और जी स्टूडियो के सहयोग से विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है। यह फिल्म कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची कहानियों पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार, प्राकाश बेलावाड़ी, मृणाल कुलकर्णी और चिन्मय मंडलेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button