Army

यूपी एमएलसी चुनाव: भाजपा ने घोषित किए 30 उम्मीदवार, रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को भी बनाया प्रत्याशी

विस्तार

यूपी विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव की भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शनिवार को भाजपा ने 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा ने सपा से आए सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह पप्पू, नरेंद्र भाटी और रमा निरंजन को उम्मीदवार बनाया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को भी टिकट दिया है। इसके साथ ही टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। हरिओम पांडेय अंबेडकरनगर सामान्य सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। पार्टी ने वर्ष 2019 के चुनाव में उनका टिकट काटकर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को दिया था, जो पराजित हो गए थे। यहां देखें, प्रत्याशियों की पूरी सूची: 

Related Articles

Back to top button