भिंड में खूनी संघर्ष: होली पर डीजे बजाने की बात पर भिड़े सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार, फायरिंग में एक की मौत
विस्तार
भिंड जिले में होली के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर सरपंच और पूर्व सरपंच के परिवार के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग की, इसमें एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य युवक घायल है। सरपंच और उनके पक्ष के लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कनावर गांव का है। बताया जा रहा है कि होली के अवसर पर पूर्व सरपंच लोकेंद्र सिंह भदोरिया के परिवार ने डीजे लगाया था। तेज आवाज़ होने को लेकर सरपंच रंजीत सिंह भदौरिया ने आपत्ति ली। लेकिन दूसरे पक्ष ने जब बात अनसुनी की तो सरपंच ने अपने आधा दर्जन साथियों के मिलकर 25-30 राउंड फ़ायर किए। इस घटना में पूर्व सरपंच के बेटे केशव भदौरिया की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल लाया गया है।
सूचना मिलते ही ऊमरी थाना टीआई विनय सिंह तोमर मय बल के मौके पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान आरोपित भाग निकले हैं। सरपंच और उनके पक्ष के लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।