MP Weather Today: गुजरात-राजस्थान से आने वाली हवाओं ने बढ़ाया तापमान, नर्मदापुरम में पारा 42 के पार, इंदौर में लगातार दूसरी रात सबसे गर्म
विस्तार
मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। गर्म हवाएं असर दिखा रही हैं, तापमान में लगातार बढ़त है। पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से आठ डिग्री तक ज्यादा पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में एक दिन में अधिकतम तापमान में साढ़े पांच डिग्री तक का उछाल दर्ज किया गया। इंदौर में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रात रही। कई जिलों में लू का प्रभाव रहा। अगले दो दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख राजस्थानी बना हुआ है। वर्तमान में अरब सागर में एक प्रति चक्रवात एक्टिव है। इसी वजह से राजस्थान एवं गुजरात में लू चलने लगी है। प्रति चक्रवात के असर से गुजरात-राजस्थान की तरफ से लगातार आ रहे गर्म पश्चिमी हवाओं के झोंके से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है।
मौसम विभाग के आंकड़ों को देखें तो होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में सबसे ज्यादा तापमान रहा, यहां 42.3 डिग्री तापमान रहा। सामान्य से 8.2 डिग्री ज्यादा। भोपाल में भी एक दिन में ही दिन का पारा 5.4 डिग्री तक उछल गया है। जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। अधिकतम तापमान की बात करें तो होशंगाबाद में 42.3, खरगोन में 41, राजगढ़-रतलाम में 40.2, धार में 39.8, दमोह में 39.5, सागर में 39.1, खंडवा-जबलपुर में 39, शाजापुर में 38.9 डिग्री तापमान रहा। रात के पारे की बात करें तो इंदौर में 22.6, रतलाम में 21.2, सीधी में 21, जबलपुर में 20.8, दमोह-सागर में 20.4, शाजापुर-सतना-टीकमगढ़ में 20 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का तापमान शुष्क रहा। नर्मदापुरम, राजगढ़, खरगोन, रतलाम में लू का प्रभाव रहा। रीवा-शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान काफी बढ़ा। नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहे। प्रदेश में सबसे कम तापमान मंडला में 15 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अगले दो दिनों का पूर्वानुमान कहता है कि रतलाम, शाजापुर, नर्मदापुरम, खरगोन, धार, खंडवा, दमोह, छतरपुर, राजगढ़ जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।