Cricketers turned Politician: भज्जी से पहले इन सात क्रिकेटरों ने भी राजनीति में आजमाई किस्मत, किसी को मिली हार तो कोई बना मंत्री
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही भज्जी के नाम से मशहूर भारतीय स्पिनर ने क्रिकेट के बाद अब राजनीति में कदम रख दिया है। हालांकि हरभजन कोई पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनसे पहले सात और क्रिकेटर ऐसे रहे हैं जिन्होंने इसमें अपनी किस्मत आजमाई। इनमें कुछ जीतकर मंत्री बने तो कुछ को निराशा हाथ लगी। आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने राजनीति के मैदान में उतरे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में कदम रखा. उन्होंने 2019 में भारतीय जनता पार्टी की दामन थामा और पूर्वी दिल्ली से सांसद बने।
भारत के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन 2009 में राजनीति में उतरे और कांग्रेस पार्टी का हाथ पकड़ा। भारत के सफल कप्तानों में से एक अजहरूद्दीन ने लोकसभा चुनाव लड़ा और मोरादाबाद से सांसद बने।
भारत के चर्चित क्रिकेटरों में से एक नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 2004 में राजनीति में कदम रखा और बीजेपी से जुड़े। उन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव जीता। सिद्धू ने 2017 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और फिर अमृतसर से चुनाव लड़े और जीते। हालांकि उन्हें इस बार के पंजाब चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।