Search
Close this search box.

चंदौलीः बिना मुआवजा दिए ले ली जमीन, नाराज किसानों ने एनएच चौड़ीकरण का काम रोक कर किया हंगामा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

बिना मुआवजा दिए जमीन कब्जा कर राष्ट्रीय राजमार्ग दो के चौड़ीकरण से नाराज किसानों ने बुधवार की सुबह दस बजे अलीनगर और वसंतु की मड़ई के समीप काम रुकवा दिया। इसके बाद हंगामा करते हुए चेतावनी दी कि बिना मुआवजा दिए काम नहीं होने दिया जएगा।

एनएच के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। किसान भूमि की पैमाइश की मांग पर अड़े रहे। नेशनल हाईवे को सिक्स लेन करने का काम महीनों से चल रहा है। अलीनगर मौजा में बिना मुआवजा के ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा काम कराया जा रहा है।

इसकी जानकारी जैसे ही किसानों को हुई, उन्होंने काम रुकवा कर पैमाइश कराने की मांग शुरू कर दी। किसानों का आरोप है कि मध्य से दोनों तरफ 30-30 मीटर हाईवे है। लेकिन सात मीटर जमीन खेत से लिया जा रहा है। इससे 35 किसान प्रभावित हो रहे हैं।

इसकी जानकारी होते ही नेशनल हाईवे  के भूपेंद्र सिंह व अविनाश ने पहुंचकर किसानों से वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया। लेकिन किसान मांग पर अड़े रहे और एसडीएम को पत्रक लिखकर पैमाइश कराने की मांग की। इससे नेशनल हाईवे के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।
admin
Author: admin

और पढ़ें