विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब उन राज्यों में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है, जहां चुनाव संपन्न हुए हैं। इसी के तहत पंजाब में आज भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देश में आज से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का कोविड टीकाकरण भी शुरू हो गया है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों का इस्तेमाल राजनीतिक एजेंडे के लिए किया जा रहा है। देश और दुनिया के आज के ताजा घटनाक्रम कुछ इस प्रकार हैं-
सोनिया गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस की बैठक में बवाल हुआ। पंजाब के सांसदों ने प्रभारी और स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया।








