विधानसभा के बाद अब एमएलसी चुनाव की बारी: तैयारी में जुटे सभी दल, बृजेश सिंह प्रिंसू के साथ नजर आएंगे धनंजय सिंह
विस्तार
वहीं, फरवरी में इसके पहले तय हुए चुनाव कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के सिटिंग एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने अपना नामांकन प्रपत्र ले लिया था। लेकिन चुनाव की तिथि ही टल गई थी। ऐसे में उनका चुनाव लड़ना तय है। वहीं, पूर्व सांसद धनंजय सिंह उनके साथ लगे हुए हैं, जिनके पूरे चुनाव में एमएलसी दिन-रात एक करते नजर आए थे। ऐसे में यह चुनाव भी काफी रोचक होने की संभावना है।
निर्वाचन आयोग ने एमएलसी चुनाव कराने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश के मुताबिक 15 मार्च से 19 मार्च तक कार्य दिवस में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके बाद, नामांकन पत्रों की जांच 21 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मार्च तय की गई है। 9 अप्रैल को मतदान और 12 अप्रैल को मतगणना की जाएगी।
जौनपुर में ये लगो करेंगे मतदान
लेकिन, चुनाव लड़ने के लिए नामांकन प्रपत्र पूर्व में ही ले चुके हैं और चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। वे चुनाव में 1765 मत पाए थे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के लल्लन यादव 978 मत पाए थे। इसके अलावा, भाजपा से सतीश सिंह, कांग्रेस से विपिन दुबे के अलावा दो निर्दल प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे।