Search
Close this search box.

ग्वालियर: शराब के लिए रुपये नहीं दिए तो नशेड़ी बेटे ने कर दी पिता की हत्या, बचाने पहुंची मां के हाथ-पैर तोड़े

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

ग्वालियर जिले के रिछारी कलां गांव में शराब के लिए एक बेटे ने कई रिश्तों का खून कर दिया। शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर नशेड़ी बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। जब पति को बचाने आई अपनी मां को भी नहीं छोड़ा और बेरहमी से पीट-पीटकर हाथ-पांव तोड़ दिए।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर भितरवार के करहिया इलाके में रिछारी कलां गांव निवासी 50 वर्षीय पूरन कुशवाह किसानी करते थे। तीन दिन से पूरन का बेटा नीरज कुशवाह नशे के लिए पैसों की मांग कर रहा था, जबकि पूरन नशे के लिए पैसे देने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। शुक्रवार रात नशे में धुत होकर नीरज घर आया और पिता से रुपये मांगने लगा। जब पिता ने रुपये देने से इनकार किया तो नीरज ने लाठी उठाई और पिता पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। यह देख उसकी मां विद्यादेवी कुशवाह अपने पति को बचाने के लिए पहुंची। नशे में धुत बेटे ने उसे भी नहीं छोड़ा और हमला कर दिया।

पड़ोसियों ने बताया है कि शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और हमलावर को रोका। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गया। घायल दंपती को उपचार के लिए पहुंचाया, जहां पिता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। किसान की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव पीएम हाउस भेज दिया है। इस मामले को लेकर करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूरी घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।

admin
Author: admin

और पढ़ें