बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता अजय देवगन आगामी फिल्म ‘रनवे 34’ में एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों ड्रामा मिस्ट्री फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के दो मोशन पोस्टर साझा करते हुए ‘रनवे 34’ की रिलीज डेट की घोषठा की है।
रनवे 34 के कलाकारों और निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आगामी फिल्म के दो मोशन पोस्टर का अनावरण किया। मोशन पोस्टरों ने अभिनेताओं की भूमिकाओं की एक झलक देखने को मिल रही है। अमिताभ बच्चन को आगामी फिल्म में एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए कहा गया है। पोस्टर में तिरंगे को देखते हुए उन्हें नीले रंग के सूट में खड़ा देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीर में वह रनवे पर बैठे नजर आ रहे हैं। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में बिग बी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “अगर, मगर, शायद, लेकिन। अपने 150 यात्रियों की सलामती मैंने इन 4 शब्दों पर छोड़ दी।” बता दें कि यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
