होली विशेष ट्रेनों का किराया दोगुना, टूर एंड ट्रेवल्स के बस ऑपरेटर भी 800 रुपए ज्यादा किराया मांग रहे
होली त्योहार के लिए रेलवे ने बरौनी और गोरखपुर के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। लेकिन विशेष किराए पर चर्ला जा रही इन ट्रेनों का किराया सामान्य किराए से लगभग दोगुना है। वहीं इन ट्रेनों की बुकिंग खुल जाने से यात्रियों का इनका टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। इससे यात्री अब अपने घर जाने के लिए बसों का विकल्प तलाश रहे हैं। हांलाकि इन बसों में एसी के लिए एक टिकट का 3500 रुपया मांगा जा रहा है। जबकि यह अधिकतम 1,600 रुपए ही होना चाहिए।
अप-डाउन दोनों ट्रिप में यह रिफंड लौटाया जा रहा
वहीं 9 मार्च से 15 मार्च तक ताप्ती गंगा एक्सप्रेस रद्द है। इसके चलते अब रेलवे को कुल 30 हजार यात्रियों को डेढ़ करोड़ रुपए रिफंड लौटाना पड़ रहा है। अप-डाउन दोनों ट्रिप में यह रिफंड लौटाया जा रहा है। प्रयागराज के छिंवकी में थर्ड लाइन जोड़ने के लिए शुरू नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने इस ट्रेन को रद्द करने का निर्णय लिया है। सूरत रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर रोजाना भीड़ लग रही है, क्योंकि जिन यात्रियों ने ताप्ती गंगा में पीआरएस काउंटर से टिकट बुक करा रखा था उनका टिकट रद्द हुआ है और रिफंड पाने के लिए भीड़ काउंटर पर दिख रही है।
टूर एंड ट्रेवल्स की बसें ही हैं यात्रा का विकल्प
यात्री होली पर जाने के लिए शहर के निजी ट्रेवल्स से संपर्क कर रहे हैं। ज्यादातर लोग प्रयागराज, कानपुर, झांसी और गोरखपुर जाने के लिए बस तलाश रहे हैं। धीरेंद्र चौरसिया ने बताया कि 13 मार्च को वाराणसी के लिए ताप्ती गंगा में 4 टिकट कन्फर्म थी। अब अन्य किसी ट्रेन में टिकट मिल नहीं रहा है। निजी ट्रेवेल्स में कानपुर जाने के लिए एसी बस का 2500 मांगा जा रहा है। यह अधिकतम 17,00 ही है। वहीं टूर एंड ट्रेवेल्स ने स्लीपर के लिए
न्यूनतम किराया 1600 रखा है।
होली स्पेशल ट्रेनों का किराया दोगुना
होली त्योहार पर बांद्रा टर्मिनस से बरौनी, अजमेर और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी जं. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग खुल गई है, लेकिन किराया आम ट्रेनों से दोगुना है। 09061 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस के स्लीपर का किराया 1005 रुपए है, थर्ड एसी का किराया 2530 रुपए जबकि सेकंड एसी का किराया 3560 रुपए है। यह विशेष किराया है, इसलिए इस ट्रेन का किराया आम ट्रेनों से ज्यादा है।
रेलवे के आरक्षण काउंटर पर रिफंड के लिए रोजाना लग रही भीड़
रेलवे ने 19045 /46 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 15 मार्च तक रदद् अप और डाउन दोनों ट्रिप में कुल अब तक 1.5 कराेड़ रुपए रिफंड लौटाया है। यह रिफंड यात्रियों को सर्विस चार्ज काट कर दिया जा रहा है। जिन्होंने ऑनलाइन टिकट लिया है उनका रिफंड उनके अकाउंट में भेजा जा रहा है।