यूक्रेन के राष्ट्रपति और संसद का दावा, रूसी सैनिकों ने किया मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूक्रेन अधिकारियों के अनुसार, रूसी सैनिकों ने शुक्रवार को दक्षिणी यूक्रेन के मेलिटोपोल के गवर्नर का अपहरण कर लिया. यह अपहरण शहर पर कब्जा करने के बाद किया गया.
10 सैनिकों ने किया अपहरण
यूक्रेन की संसद ने ट्विटर पर बताया कि, “10 कब्जाधारियों के एक समूह ने मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया है. यह अपहरण इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने दुश्मनों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था.” मेयर को तब अगवा किया गया जब वह शहर में आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए फील्ड में निकले थे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी की पुष्टि
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी शुक्रवार को एक वीडियो संदेश में मेयर के अपहरण की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि, मेयर ने बहादुरी दिखाते हुए देश और लोगों की रक्षा की है. उनका अपहरण दुश्मनों की कमजोरी को दिखाता है. दुश्मन अब आतंक के नए स्टेज पर पहुंच गए हैं, जिसमें वे अब वैध यूक्रेनी अधिकारियों को शारीरिक रूप से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.”
रूसी सैनिकों की हरकत को इस्लामिक स्टेट के आतंकियों की तरह देखा जाएगा
जेलेंस्की ने कहा कि, “मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण केवल किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ ही नहीं, बल्कि एक विशेष समुदाय के खिलाफ, यूक्रेन के खिलाफ और लोकतंत्र के खिलाफ भी अपराध है. रूसी आक्रमणकारियों के कृत्यों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की तरह देखा जाएगा.”
कुछ दिन पहले भी एक अधिकारी का हुआ था अपहरण
यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख, किरिलो टिमोशेंको ने पहले टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें कुछ सैनिक एक इमारत से बाहर आते दिख रहे थे. उनके कब्जे में ब्लैक कपड़े पहने एक शख्स दिख रहा था और उसका चेहरा ढका हुआ था. यूक्रेनी संसद के अनुसार, मेलिटोपोल से 120 किलोमीटर उत्तर में एक ज़ापोरिज्जिया की क्षेत्रीय परिषद के उप प्रमुख का भई रूसी सैनिकों ने अपहरण कर लिया था. उन्हें कुछ दिन पहले ही रिहा किया गया है.