Politics

उधमपुर विस्फोट: पुलिस की शहर के कई होटलों में दबिश, एनआईए और एसआईए की टीम जुटा रही सबूत

विस्तार

सलाथिया चौक इलाके में बुधवार को आईईडी धमाके को अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस ने वीरवार को शहर के कई होटलों में दबिश दी। पुलिस ने होटलों के रजिस्टर भी खंगाले जिनमें यहां ठहरने वालों के बारे में जानकारी दर्ज थी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हाल के दिनों में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो इन होटलों में नहीं ठहरा था जिसका इस घटना से संबंध हो। इसके लिए घटनास्थल के पास वाले होटलों की विशेष जांच की जा रही है।

कई एजेंसियों ने घटनास्थल का वीरवार को दोबारा जायजा लिया

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) समेत कई एजेंसियों ने घटनास्थल का वीरवार को दोबारा जायजा लिया। करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न तरह के सैंपल इकट्ठे किए। साथ ही घटनास्थल को दूसरे दिन भी सील रखा गया। दिल्ली से पहुंची एनआईए की विशेष टीम ने भी मौके का मुआयना कर आवश्यक जानकारी हासिल की।

कई होटलों से लोगों के मोबाइल नंबर लिए गए

पुलिस की विभिन्न टीमें कई होटलों में पहुंचीं और मैनेजरों से पिछले कुछ दिनों से होटलों में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। कई होटलों से लोगों के मोबाइल नंबर लिए गए हैं। आने वाले दिनों में होटलों में ठहरने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पुलिस को संदेह है कि अगर जिले के बाहर से आए किसी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है तो वह जरूर किसी होटल में कुछ दिन ठहरा होगा।

एनआईए व एसआईए की टीमें उधमपुर में मौजूद 

दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों के लिए आईईडी ब्लास्ट करने वाले का पता लगाना बड़ी चुनौती है। एनआईए व एसआईए की टीमें बुधवार से ही उधमपुर में हैं। वीरवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एसएसपी राजीव पांडे के नेतृत्व में एनआईए और एसआईए की एक टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

Related Articles

Back to top button