Lock Upp : “उसके दोस्तों ने मुझे डराने की कोशिश की”, सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट ने लगाए एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप
एकता कपूर के ‘लॉकअप’ शो ने जब से रियलिटी शो की दुनिया में एंट्री की है तभी से ये शो लगातार विवादों के घेरे में है। इस शो का इंडस्ट्री के कई बड़े-बड़े कंटेस्टेंट हिस्सा बने हैं और ऐसा ही एक नाम हैं सारा खान। बिदाई सीरियल से लोकप्रियता पाने वालीं सारा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं क्योंकि उनके पूर्व पति अली मर्चेंट ने उनके और उनके दोस्तों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सारा के दोस्तों पर आरोप
लॉकअप प्रतियोगी सारा खान के पूर्व पति अली मर्चेंट ने दावा किया है कि वह सारा से हाल ही में एक पार्टी में मिले थे। लेकिन उनकी यह मुलाकात ठीक नहीं थी क्योंकि सारा के पास खड़े उनके दोस्तों (लड़कों) ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की, जब वह सारा से बात करने गए।
बिग बॉस में की थी शादी
गौरतलब है कि अली और सारा ने साल 2010 में बिग बॉस के सेट पर शादी की थी। हालांकि शादी के दो महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। अली ने तलाक के बाद सारा से मिलने पर कहा, “हां हम मिले हैं, बल्कि अभी कुछ दिन पहले ही। हम दोनों एक पार्टी में एक-दूरे से टकराए थे। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अजीब सा मुंह बना लिया। इसके बाद मैं अपने मैनेजर के पास आकर खड़ा हो गया।”
ड्रामा न करने को बोले अली
अपनी बात को पूरा करते हुए अली ने कहा, “इसके तुरंत बाद ही मैंने देखा कि एक लड़कों का ग्रुप मेरे पास आया और मुझे डराने लगा। मैंने उनसे कहा कोई ड्रामा मत करो। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे आपको ठेस पहुंचे। मैं निश्चित रूप से उनसे डरा हुआ नहीं था। मैं दस हजार से बीस हजार लोगों के सामने लाइव परफॉर्म करता हूं, मैं कैसे उनसे डर सकता था।