mumbai

सीएनजी पंप तिहरा हत्याकांड: अब तक हाथ नहीं लगा कोई सुराग, जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी बनाई

विस्तार

गुरुग्राम में 10 दिन पहले दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-31 में स्थित सीएनजी पंप पर सो रहे तीन लोगों की हत्या के मामले में अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।

सीनएजी पंप मैनेजर पुष्पेद्र, ऑपरेटर भूपेन्द्र व फिलर नरेश की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। पुलिस आयुक्त की ओर से गठित एसआईटी में एसएचओ सेक्टर-40, सीआईए प्रभारी सेक्टर-40, सीआईए प्रभारी सेक्टर 31 को शामिल किया है। डीसीपी ईस्ट पूरे मामले का सुपर विजन करेंगे।

बता दें कि पुलिस आयुक्त की ओर से वारदात के बारे में सुराग देने वाले को एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गई। पुलिस सुराग देने वाले की पहचान भी छुपा कर रखेगी। एसआईटी की एक टीम जीएमडीए की ओर से लगे 700 सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है, जबकि एक टीम मरने वालों के गांव की रंजिश पर काम कर रही है। एसीपी अमन यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button