Search
Close this search box.

बहन को दवा देने आ रहे भाई की बाइक रोक की लूट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अछल्दा (औरैया)। कानपुर देहात से बहन की दवा लेकर औरैया के अछल्दा आ रहे बाइक सवार युवक के साथ बदमाशों ने डीएफसी रेलवे पुल के नीचे तमंचा लगाकर लूटपाट की। आरोप है कि पेट में तमंचा लगाकर जेब में रखे 16,500 रुपये, मोबाइल छीन लिया। इसके साथ ही बाइक तोड़ दी।

कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के उरसान गांव निवासी सलीम अली का बेटा रशीद अली परचून दुकानदार है। उसने बताया कि मंगलवार रात बहन रजिया की तबियत खराब थी। उसने फोन पर जानकारी दी, तो वह बहन को दवा देने के लिए अछल्दा के दलीपपुर गांव जा रहा था।

वह सिकंदरा से दवा लेकर और बाइक से जा रहा था। रात करीब नौ बजे अछल्दा थाना क्षेत्र के विशेष मालभाड़ा परियोजना के रेलवे पुल के पास पहुंचा था। जहां पहले से मौजूद पांच बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली।
आरोप है कि विरोध करने पर पीटा और पेट में तमंचा सटाकर जेब मे रखे 16,500 रुपये निकाल लिए। बाइक में तोड़फोड़ कर दी। शोर मचाने पर लोगों को आता देख चार बदमाश भाग गए।
जबकि एक बदमाश को उसने पकड़ा तो वह उसका मोबाइल तोड़ते हुए पर्स लेकर भाग गया। उसने जानकारी बहन व परिजनों को दी। बुधवार सुबह अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर एक व्यक्ति को उसका पर्स पड़ा मिला।

एक कागज में लिखे नंबर के आधार पर उस व्यक्ति ने फोन किया और सूचना दी। पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य कागज थे, मगर रुपये नहीं थे।
रशीद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अछल्दा थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लूट की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

admin
Author: admin

और पढ़ें