Search
Close this search box.

बजट सत्र हिमाचल: सदन में गूंजा खाद के दाम दोगुना होने का मुद्दा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद बुधवार को बजट पर चर्चा की शुरुआत खाद के दाम दोगुना बढ़ने के मुद्दे से हुई। जुब्बल-कोटखाई के कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर ने सदन में कहा कि भाजपा वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात करती रही है। आज सच यह है कि किसानों की आय तो दोगुना नहीं हुई, लेकिन खाद के रेट जरूर दोगुना हो गए हैं। पोटाश खाद का एक बैग 850 से बढ़कर 1700 रुपये हो गया। कैल्शियम नाइट्रेट और अन्य खादों की भी यही स्थिति है।

भाजपा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कर रही है। प्राकृतिक खेती तो खुद ही होगी, जब खाद किसान नहीं ले पा रहे हैं। कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर ने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि करुणामूलक नौकरियां मांग रहे बेरोजगार एक साल से धरने पर बैठे हैं। सरकार इनके बारे में नहीं सोच रही है। बजट में किसानों, बेरोजगारों और कई वर्गों से अन्याय किया गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि वह एक किसान है, एक शे’र बोलते हुए अपने वक्तव्य को खत्म करेंगे – जमीन की यही फितरत है, जो बोया जाता है, वैसा ही निकलता है।

admin
Author: admin

और पढ़ें