देश

Stock Market Opening: लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

मंगलवार के दिन भी भारतीय शेयर बाजार के गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.  रूस यूक्रेन युद्ध  और  एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 52,420 पर खुला है तो निफ्टी में 114 अंकों की गिरावट के साथ 15,748 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 115 और निफ्टी 38 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.

बाजार में आज स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं सेक्टरोल बात करें तो आईटी, फार्मा, एनर्जी, रियल एस्टेट, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. जबकि बैंकिंग ऑटो मेटल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 आज हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि निफ्टी में 50 शेयरों में 21 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं जबकि 29 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा पावर ग्रिड के शेयर में तेजी है तो सबसे बड़ी गिरावट हिंडाल्को के शेयर में देखी जा रही है

Related Articles

Back to top button