विस्तार
सीकर के सदर थाना अंतर्गत सांवली सर्किल पर कैंपर मैं बैठे युवक पर दो गाड़ियों में आए करीब छह-सात लोगों ने हथियारों से हमला कर दिया। मौका पाकर पीड़ित युवक मौके से भाग गया, जिसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ और बदमाशों की दहशतगर्दी का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि सांवली चौराहे पर उसके कैंपर के आगे पीछे दो गाड़ियों में सवार आए बदमाशों ने अपनी गाड़ी लगाई और फायर किया। बदमाशों के फायर करते ही वह भाग गया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने कहा कि हमलावर उसे जान से मारना चाहते थे। सदर थाने के एएसआई राजेश ने बताया कि सूचना मिली कि सांवली चौराहे पर एक कैंपर गाड़ी में तोड़फोड़ की जा रही है।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर क्षतिग्रस्त हालात में एक कैंपर गाड़ी मिली। वहां लोगों से पूछताछ में बताया कि किया तो दो गाड़ियों में सवार होकर आए लोगों ने कैंपर सवार पर हमला किया। इस दौरान युवक भाग गया, इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और फरार हो गए। एएसआई ने बताया कि पीड़ित ने तीन चार लोगों के नामजद और छह सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है, पुलिस सभी को जल्द ही गिरफ्तार करेगी।








