Search
Close this search box.

सियासत: उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया दावा, दो तिहाई बहुमत से बनाएंगे सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विस्तार

विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता और पदाधिकारी शामिल हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से भाजपा उत्तराखंड में सरकार बना रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने 60 पार की बात की थी, जिसके आसपास ही उनकी सीटें आएंगी।

कैलाश विजयवर्गीय ने हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद चुनाव हार रहे हैं, उनके हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप निराधार हैं।

admin
Author: admin

और पढ़ें